नगर में अन्नकुट महोत्सव मनाए जाने का सिलसिला इन दिनो भी जारी है। श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा अध्यक्ष एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, समाजसेवी नेमीचंद्र बिकानेरीया, सुनील काबरा, अनिल प्रजापत ने बताया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित बस स्टैंड के पास स्कूल मैंदान स्थित श्री मनसापूर्ण बजरंग व्यायाम शाला अखाडा में विराजित बालाजी महाराज की 16 दिसम्बर शनिवार सायंकाल 7 बजे महाआरती करके अन्नकुट का सब्जी, पूडी का प्रसाद वितरित किया जाएगा। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, नेमीचंद्र बिकानेरीया, सुनील काबरा, अनिल प्रजापत ने अखाडा के सभी छोटे बडे पहलवान, नगर की समस्त धर्मप्रेमी माता बहनो से निवेदन किया है कि बालाजी महाराज की महाआरती एवं प्रसाद का लाभ लेवे।