कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार तथा खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डाबर के नेतृत्व में खनिज टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए मनासा नीमच एवं जावद क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई है। तथा खनिज, खंडा, पत्थर, रेत, एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए संलिप्त छह वाहनों को मध्य प्रदेश गौड खनिज नियमावली के तहत जप्त किए हैं। उक्त वाहनों को पुलिस थाना कुकड़ेश्वर मनासा नीमच सिटी जावद एवं नयागांव की अभिरक्षा में कलेक्टर के आगामी निर्देश सुरक्षित खड़े किए गए हैं।