सरवानिया महाराज- ( रिपोर्टर अनिल लक्षकार) नगर परिषद सरवानिया महाराज द्वारा आज शाम से नगर में बेसहारा लोगों के लिए ठंड से राहत हेतु नगर परिषद मे स्थित डोम के अंदर आश्रय स्थल बनाया गया जिसमें रुकने हेतु बिस्तर कंबल आदि की व्यवस्था की गई इस हेतु प्रभारी सूरजमल सालवी को नियुक्त किया गया तथा किसी कड़ी में बेहद ठंड से राहत हेतु मुख्य मार्ग पर निकलने वाले राहगीरों तथा नगर की जनता हेतु अलाव की व्यवस्था भी प्रारंभ की गई|