जीरन से मुकेश कुमार अहिरवार जीरन नपा वेतन नहीं दिया तो सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर शुरू की हड़ताल 3 माह से वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है उन्होंने 10 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी मजदूर संघ के नेतृत्व में सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जिससे पूरे जीरन में कचरा नहीं उठाया गया और जगह-जगह गंदगी दिखाई देने लग गई कर्मचारियों का कहना है की वेतन के अभाव में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है इस बार 3 माह हो गए हैं समस्या से सीएमओ को अवगत करा दिया गया है लेकिन हमारी नहीं सुनी जा रही है सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष शैलेंद्र सरपटा और अन्य पदाधिकारी प्रहलाद पंडित श्यामलाल नगला विजय लोट व विमला कल्याण ने बताया कि हम समस्या को लेकर सीएमओ साहब के पास गए उनसे कहा कि सर वेतन दे दीजिए हमें बहुत परेशानी आ रही है तो उन्होंने कहा की नगर परिषद में रुपए की नहीं है वेतन कहां से देंगे हमें संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर हमें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ा जब हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे और मंगलवार को सफाई कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों ने गांव में चलने वाली कचरा गाड़ी को भी नहीं चलने दिया वहां पहुंचकर पुलिस अधिकारी भी हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से चर्चा की और कहां की कचरा गाड़ियां यथावत चलने दो पर सफाई कर्मचारियों ने मन कर दिया कि जब तक हमारी मांगी पूरी नहीं होती है तब तक हम हड़ताल करेंगे और हमारे प्रभारी दरोगा को हटाए और जिन कर्मचारियों को बिना कारण से बाहर कर रखा है उनको भी कम पर रखो और हमारा वेतन सही समय पर दो तब हम हड़ताल को समाप्त करेंगे वहां पर भाजपा के दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा भी आये और उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हम तुम्हारी समस्या का समाधान करवाएंगे हम तुम्हारे साथ हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा करी और सभी कर्मचारी को मदद की बात कही है