logo

नीमच के एएसपी व प्रधान आरक्षक को मिला पुलिस राजपत्र आदेश

नीमच। एडिशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश व बघाना थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अजित पँवार को मिला पुलिस राजपत्र आदेश क्रमांक 105/2002 दिनांक 21-05-2002 में निहित प्रावधानों के तहत 2022 के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं डिस्क Commendation Roll & Disc प्रदान किया जाता अन्य अभियानों के दौरान प्रशंसनीय उपलब्धियाँ होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Top