निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा नगर पालिका के कांग्रेस शासित बोर्ड द्वारा नगर में करवाए जा रहे अधूरे निर्माण कार्यों का बुधवार को भाजपा पार्षद दल ने निरीक्षण कर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बुधवार को नगर की आदर्श कॉलोनी में नगर पालिका के द्वारा बनवाए जा रहे बैडमिंटन कोर्ट एवं वेलनेस सेंटर व ई लाइब्रेरी का भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद नितिन चतुर्वेदी ने आदर्श कॉलोनी से सम्बंधित वरिष्ठ पार्षद सुरेश खेरोदिया, मयंक अग्रवाल, अतुल सोनी, प्रेम बाहेती के साथ निरीक्षण कर मौके पर ही नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी से अधूरे कार्यों की जानकारी ली तथा अपूर्ण कार्य होने के बावजूद लगाई गई लोकार्पण पट्टिकाओं को हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षद चतुर्वेदी ने ईओ सौरभ कुमार जिन्दल को नगर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों, जहां पर कार्य अधूरा है तथा नियम विरूद्ध लोकार्पण पट्टिाऐं लगवाई गई है, उन्हें आगामी तीन दिनों में हटाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी दिनों में भाजपा पार्षद दल के साथ नगर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर अवलोकन भी किया जाएगा। इस पर ईओ जिंदल ने मौके पर ही नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता खेमराज गुर्जर को पट्टिकाओं को हटाने के आदेश दिए।