सरवानिया महाराज (रिपोर्टर- अनिल लक्षकार) आज प्रातः नगर सरवानिया महाराज से प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित की जाने वाली भव्य पैदल यात्रा का शुभारंभ प्रातः रावला चौक बालाजी मंदिर से प्रारंभ होकर चारभुजा मंदिर सदर बार सदर बाजार होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से उपरेडा रोड जावद होते हुए श्री सांवलिया सेठ मंदिर पर कल पहुंचेगी उक्त यात्रा में लगभग 500 यात्रियों द्वारा डीजे और ढोल की थाप पर नाचते और गाते हुए आनंद के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध मंडपिया धाम में विराजित श्री सांवलिया सेठ के दरबार मे दर्शन एवं अपनी हाजिरी लगाने हेतु हर कोई लालाईत दिखाई दिया आज रात्रि यात्रा का विश्राम डोरिया चौराहे पर रहेगा जहां पर श्री सांवरिया मित्र मंडल द्वारा रात्रि विश्राम भजन संध्या एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था रहेगी संपूर्ण रास्ते में पदयात्री हेतु विभिन्न समाजसेवी, सामाजिक संगठनो द्वारा जगह-जगह पर स्वागत एवं स्वलपहार की व्यवस्था की गई|