logo

भील समाज द्वारा आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

Neemuchhulchal निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड के करथाना ग्राम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल आकोडिया की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप भील समाज के जिला उपाध्यक्ष खेमराज भील, भावलिया सरपंच उदयलाल भील, खैराबाद उपसरपंच उदयलाल भील, कारूंडा सरपंच रतनलाल भील मौजूद रहे। 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन मैच घटियावली एवं करताना के बीच खेला गया। मैच के शुभारंभ पर अतिथियों ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजयी श्री की शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान मुकेश भील आजोलिया का खेड़ा, हीरालाल नायक जिला अध्यक्ष, बंशीलाल धाकड़, रतनलाल धाकड़, भेरूलाल चुंडावत, प्रहलाद, भेरूलाल, कालूराम, प्रभुलाल, अंबालाल, किशन, पीरूलाल, रफ्तार, विष्णु, राधेश्याम, पप्पूलाल, जगदीश, राजू, ओमप्रकाश सहित भील समाज के प्रतिनिधिगण, ग्रामवासी एवं खेलप्रेमी मौजूद रहे।

Top