logo

रामपुरा क्षेत्र में नगर पालिका की कार्यवाही, मकानों पर चलाए बुलडोजर, नाराज महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

Neemuchhulchal नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र नगर परिषद और प्रशासन की कार्यवाही से नाराज महिलाएं मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची, यहां सभी महिलाओं ने जिला कलेक्टर दिनेश जैन के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए मकान को धराशाही करने का आरोप लगाया। साथ ही नुकसान की भरपाई करने और पट्टे दिलाने की मांग इनके द्वारा की गई,ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने मांग की है कि, उक्त मामले की जांच कर एवं हम गरीब मजदूर परिवारों की समस्या की और ध्यान देते हुए प्रशासन द्वारा तोड़े गये हमारे कच्चे आवासों और हमारे नुकसान की भरपाई करने संबंधित आदेश दिए जाएं, साथ ही हमे उक्त भूमि पर आवासीय पट्टे मुहैया कराने संबंधित आदेश नगर परिषद राजस्व विभाग रामपुरा को प्रदान करने का कष्ट करें।

Top