Neemuchhulchal नीमच। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पर शहर के बगीचा-10 महाराणा बंगाल स्थित नगर पालिका कर्मचारी कॉलोनी के रहवासी पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इसके जरिए रहवासियों ने बताया कि नगर पालिका की तरफ से सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद को कॉलोनी का एकमात्र गार्डन जो कि बच्चों के खेलकूद और अन्य गतिविधियों के काम में आता है। उसे डेवलपमेंट के लिए दिया जा रहा है। इस निर्माण से रहवासी नाराज है। उनका कहना है कि नगर पालिका गार्डन का डेवलपमेंट करवाना चाहती है। खुद करें किसी अन्य संस्था को ना दें। अगर अन्य संस्था को दिया जाता है, तो गार्डन पर उस संस्था का एकाधिकार हो जाएगा।जिससे रहवासियों को परेशानी होगी और उनके बच्चों और रहवासियों के लिए सार्वजनिक गतिविधियां करने के लिए गार्डन नहीं मिलेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनी के महिला-पुरुष मौजूद रहे।