logo

विधायक एवं पूर्व मंत्री कृपलानी लेंगे प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग*

केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को करेंगे लाभान्वित निम्बाहेड़ा। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी कियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 27 दिसम्बर, बुधवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। इसी क्रम में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के जलोदा जागीर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान पीएम मोदी एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उपस्थित रहकर केन्द्र सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करेंगे।

Top