नीमच। भक्ति व आस्था के शहर नीमच में एक विशाल श्याम संकीर्तन (भजन संध्या) होने वाला है। नव वर्ष के उपलक्ष्य में यह आयोजन नीमच-निम्बाहेड़ा रोड स्थित कानका चौराहा के पास सांवरिया होटल में 03 जनवरी 2024 बुधवार को होगा। ग्राम खेरमालिया (म.प्र.) के सिसोदिया परिवार द्वारा आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शाम 07 बजे से आरंभ होगा। आयोजक परिवार के विक्रम सिंह सिसोदिया (सरपंच) व रविन्द्र सिंह सिसोदिया (बंटी भैया) ने बताया कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में धर्मप्रेमी भक्तों की मांग पर श्री श्याम संकीर्तन का एक विशाल आयोजन होगा। इसमें निम्बाहेड़ा के श्री उदय श्याम मित्र मंडल के उदय नरेश व टीम द्वारा कलयुग के देवता बाबा खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाकर बाबा की सेवा की जाएगी। इसके अलावा एक शाम, सांवरे के नाम इस भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक (गायक) राजसमंद के भगवत सुथार, मनासा की कनिका ग्रोवर व निकुंभ के महेश टांक एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। शाम 07 बजे से प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस भक्तिमय कार्यक्रम में सभी भजन सम्राट अपने श्रीकंठ से भजनों की अमृत धारा बहाएंगे। आयोजक परिवार द्वारा सभी को निमंत्रण देते हुए धर्मप्रेमियों और श्याम भक्तों से सहर्ष अपने स्वजनों व ईष्ट मित्रों सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। *विशाल भव्य दरबार मे होंगे कई आकर्षण-* भक्तिमय श्याम भजन संध्या में बाबा खाटू श्याम का दिव्य दरबार सजाया जाएगा। इसमें कलकत्ता के फूलों से बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही पुष्प और इत्र वर्षा, छप्पन भोग, कुंज म्यूज़िकल की रंगारंग प्रस्तुतियां, शर्मा साउंड पालसोड़ा का ब्लास्टर साउंड सहित अन्य रंग-बिरंगी मनमोहक भक्तमयी आकर्षण होंगे। लाइव प्रसारण भी होगा नव वर्ष को लेकर होने वाले इस आयोजन का सुदूर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। यह प्रसारण यूट्यूब के "मेरा बाबा श्याम और हिंदी ख़बरवाला" दोनों यूट्यूब चैनल पर लाइव होगा। इससे सुदूर अंचल में बैठे श्याम प्रेमी भी इस भक्तिमयी भजन संध्या का घर बैठे भी धार्मिक लाभ ले सकेंगे।