Neemuchhulchal रिपोर्टर मुकेश राठौर ✍️✍️ शासकीय महाविद्यालय रामपुरा के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमे जिले की चार टीमों रामपुरा मनासा नीमच एवम जावद की टीमों ने हिस्सा लिया। दिनांक 27//12/2023 को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बलराम सोनी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय के पश्चात प्रथम मैच रामपुरा महाविद्यालय एवम जावद की टीमों के मध्य हुआ जिसमे विजेता टीम रामपुरा रही। द्वितीय मैच नीमच एवम मनासा की टीमों के मध्य हुआ जिसमे विजेता टीम मनासा रही। द्वितीय दिवस 28/12/2023 को रामपुरा एवम मनासा की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता टीम मनासा रही। प्रतियोगिता के अंत विजेता एवम उपविजेता टीमों को अतिथि श्री जगदीश विजयवर्गीय, श्री आशीष द्विवेदी, श्री संजीव थोरेचा, श्री दिनेश सैनी एवम महाविद्यालय प्राचार्य श्री बी आर सोनी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश चांदना द्वारा किया गया तथा अंत में आभार महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री उदयभान यादव द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्रारंभ से अंत तक समस्त महाविद्यालय स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।