logo

राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता हेतु नीमच के तीन खिलाड़ियों का चयन

Neemuchhulchal रिपोर्टर रामेश्वर नागदा नीमच- 67 वी शालेय खेलकुद प्रतियोगिता अर्न्तगत राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक/बालिका वर्ग का आयोजन स्कुल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा दिनांक 06 से 11 जनवरी 2023 तक लुधियाना (पंजाब ) में किया जा रहा है। जिसमें सम्पूर्ण भारत के राज्यों की चयनीत टीमें भागलेगी इस प्रतियोगिता में म.प्र. टीम भी भाग लेगी।इस प्रतियोगिता हेतु नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्र.2 में भरत सिंह कुमावत द्वारा प्रशिक्षित तीन खिलाड़ियों मयंक परमार पिता सुनील परमार (कार्मल कान्वेन्टस्कुल नीमच) ,काजल सालवी पिता श्री मनोज(शा.उत्कृष्ट.वि.नीमच),भावना सौलंकी पिता नारायणलाल (विजडम स्कुल नीमच) का चयन म.प्र. जूडा टीम हुआ है। इन खिलाड़ियों का चयन 67 वीं शालेय राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता जो कि दिंनाक- 10से 13अक्टूबर 2023 नीमचमे आयोजित हुई थी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के आधार पर हुआ है।इस राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता की तैयारी हेतु दिनांक 30 दिसम्बर 2023 से 3 जनवरी 2024 तक ग्वालियर में प्री नेशनल कोचिंग केम्प भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें म.प्र.जूडो टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा राष्ट्रीय शालेय जूडो प्रतियोगिता हेतु नीमच के तीन खिलाड़ियों का म.प्र.जूडो टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों एंव प्रशिक्षक कों जिला शिक्षा अधिकारी महोदय नीमच श्री सी.के.शर्मा ,जिला क्रीड़ा अधिकारी नीमच श्रीमती सावित्री मालवीय विभिन्न प्राचार्यो,समस्त स्टाफ सदस्यों, विभिन्न व्यायाम शिक्षकों सहीत परिजनो एंव ईष्ट मित्रों ने बधाईया प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व भी श्री कुमावत द्वारा प्रशिक्षित अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित कर चुके है।

Top