logo

महाराणा प्रताप क्रिक्रेट क्लब,गादोला द्वारा आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता

पूर्व माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना की अनुशंसा पर यहां ग्राम पंचायत गादोला में बने नवनिर्मित खेल मैदान के बनने पर उक्त खेल मैदान में प्रथम बार यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई, महाराणा प्रताप क्रिक्रेट क्लब, गादोला द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्रिक्रेट प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि गादोला सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल रावत थे। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों में भाग लिया ।प्रतियोगिता की विजेता टीम अठाना रही एवं उप विजेता करथाना रही, विजेता और उप विजेता टीमों को नगद पुरस्कार एवं ट्राफी से मुख्य अतिथि रावत द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए।पुरूस्कार के रूप में विजेता टीम को 7100 रु,नगद एवं ट्राफी और उप विजेता को 3100 रु,एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगदीश मीणा, श्यामलाल शर्मा, शांतिलाल दर्जी,भरत प्रजापत,राजू गायरी, बंटी मीणा,महेश मीणा, राहुल कुमावत,विष्णु शर्मा मानसिंह मीणा, बलवंत प्रकाश मीणा, प्रकाश गायरी, राधेश्याम रावत, कैलाश कुमावत, कालू लाल रावत,रमेश धर्मेंद्र कुमावत, एवम् विष्णु मीणा, सहित खिलाड़ी और ग्रामवासीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।*

Top