रिपोर्ट- अनिल जटिया प्रतापगढ़। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने समस्त संभागीय आयुक्त, रेंज पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस कमिशनर, समस्त जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ वीसी के माध्यम से समस्त त्यौहारो को लेकर कानून व्यवस्थाएं बनाएं रखने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय बनाकर रहे व मिल जुलकर टीम वर्क के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं को लेकर कार्यवाही करने, भूमि आवंटन व राज्य सरकार की फ्लैगशिप कार्यक्रम-मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा अधिकारियों से की। उन्होंने उड़ान योजना, अम्मा कार्यक्रम, आंगनवाड़ी केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण, एनीमिया मुक्त राजस्थान, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना व ई-फाइल का किर्यान्वयन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को पालना करवाने के निर्देश दिए। प्रतापगढ़ डीओआईटी जनसुनवाई कक्ष से जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी दायमा व महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।