logo

जिओ का नेटवर्क हो रहा टप्प उपभोक्ता हो रहे परेशान

Neemuchhulchal रिपोर्टर मुकेश राठौर ✍️✍️ जियो नेटवर्क से रामपुरा नगर के उपभोक्ता हैं परेशान । हालत यह है कि किसी बाजार में जियो का टावर रहने के बाद भी बाजार तक में नेटवर्क ठीक ढंग से काम नहीं करता है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को बात करने। के लिये एवं नेट परेशानी रोज झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं मोबाइल पर बात करते समय ठीक से आवाज तक नहीं आती है। उपभोक्ताओं को बात करने के लिए कई बार कॉल लगानी पड़ती है। जिससे उपभोक्ताओं में जियो कर्मचारियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है। रामपुरा के उपभोक्ता सामाजिक कार्यकर्ता ऑनलाइन दुकानदारों सहित अन्य लोगों ने जियो कंपनी के विरुद्ध रोष जताते हुए कहा कि जियो का नेटवर्क स्लो होने से नेट का सही से इस्तेमाल नहीं हो पाता है। शाम होने के साथ ही शुरू होने लगती हे परेशानी नगर में कहने को जियो कंपनी द्वारा 4 जी स्पीड का दावा किया जाता हे परन्तु शाम होते ही जियो की स्पीड २ ज़ी स्पीड में तब्दील हो जाती हे जिसके कारण ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता हे

Top