logo

पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की विशेष उपस्थिति में मनाया निखिल आंजना,अरविंद अहीर एवं राजेश चारण का जन्मोत्सव

Neemuchhulchal ✍️✍️ (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) निम्बाहेडा 20 फरवरी,2024 निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदय लाल जी आंजना साहब की विशेष उपस्थिति में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री पूरण जी आंजना के सुपुत्र निखिल आंजना,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अरविंद अहीर एवं राजेश चारण का मिल्क केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब ने तीनों को मिल्क केक से मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी। तीनों ने पूर्व मंत्री आंजना साहब से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित यू बी आंजना ग्रुप एवं चेतक इंटरप्राइजेज के कर्मचारीगण, कांग्रेसजन,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, पार्षदगण एवं ईष्ट मित्रगण इत्यादि ने भी तीनों को मिल्क केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Top