नीमच। विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर नीमच जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। नीमच के शासकीय अस्पताल में टेली कंसल्टिंग सुविधा का शुभारंभ किया गया, जिससे अब जिले के थैलेसीमिया मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।यह सेवा थैलेसीमिया समिति के सदस्यो के प्रयासों एवं डॉक्टर रूबी खान (डायरेक्टर, नोएडा) से विशेष अनुरोध के बाद शुरू की गई है। सत्येंद्र राठौर ने बताया कि नीमच और आसपास के क्षेत्रों में थैलेसीमिया मरीजों के लिए अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इस सेवा के शुरू होने से स्थानीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।गुरुवार को आयोजित शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटील, डॉ. प्रशांत राठौर, डॉ. पियूष गर्ग और डॉ. स्वाति की उपस्थिति रही। इस दौरान डॉक्टर राहुल भार्गव की टीम द्वारा नीमच के 10 से 12 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की टेली काउंसलिंग डॉ. स्वाति में माद्यम से की गई।नीमच जिले में फिलहाल कोई हेमेटोलॉजिस्ट चिकित्सक उपलब्ध नहीं है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता था।अब टेली कंसल्टिंग की सुविधा मिलने से दिल्ली-नोएडा जैसे स्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से सीधे परामर्श लेकर स्थानीय स्तर पर इलाज संभव हो सकेगा।इस पहल से थैलेसीमिया बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और समय पर आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।