logo

Technology News- 5000MAH बैटरीए 50MP कैमरे वाले इंडियन स्मार्टफोन जोरदार एंट्री जानें कीमत व फीचर्स !

लावा ने भारत में अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लावा शार्क, कंपनी का नया स्मार्टफोन है। नए लावा फोन में AI-पावर्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, ऐंड्रॉयड 14 और 5000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नया लावा स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर और फ्री डोरस्टेप सर्विस के साथ आता है। Lava Shark स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास…

लावा शार्क के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर लावा 1 साल की वारंटी और फ्री डोरस्टेप सर्विस ऑफर कर रही है। यह फोन लावा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। फोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

लावा शार्क स्मार्टफोन में 6.7 इंच एचडी+ (720 x 1,612 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269ppi है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर T606 प्रोसेसर दिया गया है। लावा के इस हैंडसेट में 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअली 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 14OS के साथ आता है।

Lava Shark में 50 मेगापिक्सल AI-पावर्ड प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। फोन में LED फ्लैश भी है। इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा AI Mode, Portrait, Pro mode और HDR सपोर्ट भी है।

लावा शार्क स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। डिवाइस में IP54 डस्ट और स्प्लैश-रेजिस्टेंट बिल्ड दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डु्अल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी जैसे फीचर्स दिए गे हैं।

Lava Shark स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। बॉक्स में फोन के साथ 10W का चार्जर भी मिलता है। इस फोन से 45 घंटे तक का टॉकटाइम मिलने का दावा है। डिवाइस 158 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

Top