logo

पहले इंदौर महापौर और फिर उपर कलेक्टर द्वारा नन्हें मुन्ने खिलाड़ियों का सम्मान

इन्दौर से ताइक्वांडो के खिलाड़ी 4गोल्ड, 4सिल्वर ओर 6 ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल जीते। निप्र:नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जयप्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मोत्सव पर अटल स्पोर्ट्स क्लब और इंदौर ताइक्वोंडो ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा दिनांक 25/12/2023को ताइक्वोंडो प्रतियोगिता अटल खेल परिसर इंदौर में आयोजित की गई जिसमे नीमच जिले के खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड ,4सिल्वर और 6ब्रॉन्ज सहित कुल 14 मेडल अपने नाम किए,सभी खिलाडियों को जीतने पर इंदौर में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया,एवं जब सभी खिलाड़ी जीतकर नीमच वापस आए तब उपर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कलेक्टर सभागृह में बुलाकर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।मेडम ने बच्चो को स्वल्पहार करा कर बच्चो को आशीर्वाद दिया तथा जिला राज्य देश का नाम करने के लिऐ संदेश दिया ।साथ ही मुस्कान मीणा और पलक कालानी को ब्लैक बेल्ट डिग्री प्राप्त होने पर दोनो को ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया गया।मेडल जितने वाले खिलाड़ियों में सबसे छोटी उम्र के खिलाड़ियों में वेदिका अहीर उम्र मात्र 5वर्ष,मोहित मेघवाल उम्र मात्र वर्ष6 वर्ष दोनो इतनी कम उम्र के होते हुए भी इतनी दूर जाकर फाइट लड़कर मेडल जीतना काबिले तारीफ हे। जीत कर आने पर संघ के अध्यक्ष रतन लाल निर्वाण,जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा एवं सभी खिलाडियों के परिजनों ने बढ़ाई दी एवं उज्जवल भविष्य को कामना की। मेडल जितने वाले खिलाड़ियों के नाम 1.मोहित बाथम27.30kg. वेट केटेगरी में गोल्ड 2.महेंद्र 46.90kgवेट केटेगरी में गोल्ड 3.करन राठौर 49.05kg.गोल्ड 4.महेश नायक73.01kg.गोल्ड 5.सूरज 51.82kgसिल्वर 6.अभिषेख बैरागी 69.20kg.सिल्वर 7.लक्ष्मी बाथम 40.25kg.सिल्वर 8.उन्नति17.03kg सिल्वर 9.वेदिका अहीर 20.74kg ब्रॉन्ज 10.हर्षित सिंह 33.10kg.ब्रॉन्ज 11कृतिका चंदेलिए 48.87kg ब्रॉन्ज 12.दामिनी 30.30kgब्रॉन्ज 13.लखन नायक40.51kg.ब्रॉन्ज 14.मोहित मेघवाल 15.36kg.ब्रॉन्

Top