Neemuchhulchal भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभार्थियों के विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों को लेकर भाजपा धुंधड़का मंडल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ। जिसमे हमारे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय जी पाटीदार, जनपद अध्यक्ष बसंत जी शर्मा , मण्डल अध्यक्ष श्री जीवन जी शर्मा और मंडल महामंत्री एवं सरपंच पप्पू जी पाटीदार, भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी देवीलाल जी सिसौदिया सह प्रभारी दशरथ जी जाट, धुंधड़का मंडल उपाध्यक्ष भेरूलाल जी सेन , रघुनाथ जी, श्याम जी डांगी , मंत्री राजेन्द्र जी राठौड़ , युवा मोर्चा महामंत्री महेन्द्रसिंह जी , सरपंच सा जगदीश जी मालवीय , उप सरपंच सुंदरलाल जी , इशाकपुर सरपंच गोपाल जिं गुर्जर , उंकरलाल जी गुर्जर ,पिछड़ा मोर्चा मंडल कोषाध्यक्ष अर्जुन धनगर ,नगर अध्यक्ष कांतिलाल जी शिवम बना व गांव के हितग्राही लाभार्थी उपस्थित रहे