Neemuchhulchal रिपोर्टर(महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:- सिंगोली तहसील के समीपस्थ ग्राम धनगांव के शहीद भगत सिंह खेल मैदान में धनगांव क्रिकेट क्लब द्वारा शीतकालीन सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जो 25 दिसंबर से आरंभ होकर 31 दिसंबर तक हुआ जिसमें टूर्नामेंट के अंतिम दिन 31 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे सिंगोली टीम और धनगांव टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, सिंगोली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 81 रन बनाते हुए धनगांव टीम को 82 का लक्ष्य दिया। धनगांव टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 55 रन ही बना पाई जिसमें सिंगोली टीम 26 रन से विजेता हुई। विजेता टीम सिंगोली को प्रथम पुरस्कार की इनामी राशि 21000 एवं ट्राफी आयोजन समिति द्वारा प्रदान की गई तथा उपविजेता रही धनगांव टीम को द्वितीय इनामी राशि 11000 और ट्राफी प्रदान की गई। इसी के साथ धनगांव क्रिकेट क्लब समिति द्वारा टूर्नामेंट के सफलतम आयोजन के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से किए गए सहयोग हेतु आभार जताया गया।