सरवानिया महाराज(रिपोर्टर अनिल लक्षकार)✍️✍️ नगर सरवानिया महाराज में प्रतिवर्ष शीत ऋतु के मौसम में आमजन तथा राहगीरो के लिए अलाव की व्यवस्था की जाती है लेकिन इस वर्ष बार-बार नगर पालिका के आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक नगर सरवानिया महाराज में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई कितनी ही बार नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गुप्ता को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने हर बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन दिया शासन द्वारा आम जन के हित में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है लेकिन उन पर खरे उतरना उन कार्यों का सही ढंग से क्रियान्वन करना जनता के हित में कदम उठाना इन चीजों से शायद सरवानिया नगर परिषद का कोई सरोकार नहीं है आज सुबह 9:20 पर ली गई तस्वीर यह बया कर रही है की मौसम कितना खतरनाक है किस प्रकार लोग ठंड के प्रकोप से बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं जिन्हें अलाव की सख्त जरूरत है देखना है कि अब भी उक्त नगर पालिका कुंभकरण की नींद से उठती है या उसी प्रकार सोई रहेगी| (नीमच हलचल के लिए रिपोर्टर अनिल लक्षकार)