logo

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ रामपुरा नगर में प्रवेश

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा  संचालित सभी जनकल्या्णकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यबक्ति को मिले। लोग जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाये। इसी उद्देश्य  को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर- शहर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। यह बात विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में रामपुरा  में विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारु के अनुज नरेन्द्र मारु  ने कही। कार्यक्रम की अध्यतक्षता  नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जागीरदार  ने की।   सिविल हॉस्पिटल रामपुरा में आयोजित इस शिविर में  विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।      शिविर में विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र मारु ने उपस्थितजनों की समस्याीएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उज्जसवला योजना के हितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्डरर भी वितरित किए गए तथा विभिन्न। योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन मंडल महा मंत्री दीपक मरच्या ने किया।        इस अवसर पर मंडल  अद्यक्ष गोपाल गुर्जर  नगर परिषद   पार्षदगण अन्य् जनप्रतिनिधि एवं नगर के नागरिक माताए नगर परिषद् के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र  मोदी जी के साथ सेल्फी पाइंट पर उपस्थित जनों व्दांरा सेल्फी  भी ली गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। एलसीडी पॉजेक्टर द्वारा   केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित फिल्मोंं का प्रदर्शन भी किया गया।

Top