निम्बाहेड़ा,01जनवरी, 2024 निम्बाहेड़ा की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भावलिया में सोमवार को सुपरकिंग क्लब,भावलिया द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है क्रिक्रेट प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि भावलिया सरपंच प्रतिनिधि उदयलाल भील थे। इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन शुभारंभ मैच भावलिया सरपंच प्रतिनिधि उदयलाल भील ने दोनो टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों में भाग ले रही है और उद्घाटन मैच मांगरोल वर्सेज चरलिया टीमों के मध्य खेला गया इस प्रतियोगिता के समापन में प्रथम विजेता को 15000 रु,एवं उपविजेता 7000 रु, बतौर परितोषित स्वरूप प्रदान किये जायेंगे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राजेश मेनारिया, विकास वैष्णव, प्रितम, हिमांशु, रतन लाल, प्रहलाद जोशी, मुकेश मेहता,भवरसिंह राजपूत ,जीवन लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।