सिंगोली:- पटियाल पंचायत अंतर्गत धोगवा के निकट मोडेश्वर महादेव मंदिर के पास नदी में 5 फीट लंबा मगरमच्छ नदी में घुमते हुऐ भोजन की तलाश में सुखे क्षैत्र में घुम रहा था मगरमच्छ को जैसे ही सोमवार महादेव दर्शन को पहुंचे भक्तों ने दोपहर 3 बजे देखा तो वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने बताया की मगरमच्छ नदी में बने गढ्ढे के पानी में कई दिनों से लुका छिपी कर अठखेलियाँ कर रहा था जब महादेव मंदिर पर सोमवार भक्त पहुंचे तो उनकी सुखे में घुमते मगरमच्छ पर नजर पड़ी भक्तों ने आसपास के लोगों को बुलाया और फिर इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वन विभाग की टीम ने रस्सियों की मदद से मगरमच्छ को बांध ऊपर खींचा इसके बाद लकड़ियों से मगरमच्छ को बांधकर चंबल नदी ले जा कर सुरक्षित छोड़ दिया गया इस रेस्क्यू में वन विभाग टीम से बापूलाल दायना डिप्टी रेंजर सिंगोली भूपेंद्र बैरागी, अमित जैन , एवं शुभम सुथार , रतन लौहार आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे