logo

भव्य शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन

सरवानिया महाराज(रिपोर्टर-अनिल लक्षकार) नगर में खाकर देव नवयुवक मंडल समिति तथा नगरवासियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन सोमवार को भव्य शोभायात्रा के साथ श्री खाकर देव मंदिर पर समापन हुआ| श्री वृंदावन धाम से आए कथा वाचक श्री श्याम शुभम जी शर्मा ने व्यास पीठ पर बैठकर 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया कथा में विभिन्न धार्मिक प्रसंग का वर्णन किया गया भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्म विभोर होकर झूमते दिखे भगवान श्री कृष्ण के वात्सल्य एवं असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सुंदर समाज के निर्माण के लिए युवाओं को भी प्रेरित किया इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्री कृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला मथुरा गमन दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंस वध शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्ति रस में डुबो दिया, इस दौरान भजन गायक श्री हरिओम, गोपाल बटेलिया,लकी, विष्णु आदि ने उपस्थित लोगों को अपनी ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया उक्त कथा में नगर एवं आसपास से बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तों ने कथा का आनंद उठाया, सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कहीं उपदेश के माध्यम से अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा, जो काम प्रेम के माध्यम से संभव हो सकता है वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता, समाज में कुछ लोग अच्छे कर्मों द्वारा सदैव स्मरणीय रहते हैं, इतिहास इस चीज का साक्षी है, कथा के पश्चात आरती की गई तत्पश्चात सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को सुबह हवन एवं पूर्णाहुति तथा कथा के समापन अवसर पर महाप्रसादी कर शोभायात्रा निकाली गई जो कथा स्थल से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए श्री खाकर देव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, शोभा यात्रा के दौरान ढोल डीजे के साथ महिलाएं और पुरुष भगवान के मीठे-मीठे भजनों पर झूमते हुए दिखे इस अवसर पर श्री सांवरिया मित्र मंडल के सदस्य सहित नगर के सैकड़ो धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित हुए|

Top