logo

कलेक्टर एवं एसपी ने किया मंडी एवं पेट्रोल पंप का निरीक्षण

कलेक्टर एवं एसपी ने किया मंडी एवं पेट्रोल पंप का निरीक्षण पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता एवं वितरण का लिया जायजा 2 जनवरी 2024 कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी समिति नीमच का आकस्मिक निरीक्षण किया मंडी व्यापारियों से चर्चा कर मंडी में उपज की आवक की जानकारी ली मंडी सचिव ने अवगत कराया की सोमवार को नीमच मंडी में 10000 बोरी उपज की आवक हुई और मंगलवार को 6 हजार700 बोरी उपज की आवक हुई है मंडी व्यापारियों द्वारा किसानों से खरीदा गया उपज के परिवहन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है मंडी में क्रय विक्रय सुचारू रूप से चालू है कलेक्टर एवं एसपी ने बघाना के पेट्रोल पंप आशा फ्यूलस का भी आकस्मिक निरीक्षण कर वहां पेट्रोल डीजल भरवा रहे दो पहिया वाहन चालकों से चर्चा कर पेट्रोल डीजल की आपूर्ति एवं वितरण के बारे में जानकारी ली कलेक्टर एसपी ने बताया जिले में पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति हो रही है डीजल पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक है अतः आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे और अपने जरूरत के अनुसार ही पेट्रोल और डीजल खरीदें पेट्रोल डीजल का अनावश्यक संग्रहण ना करें पेट्रोल डीजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है

Top