Neemuchhulchal ???? बड़ी खबर???? मुख्यमंत्री मोहन का बड़ा फैसला, मध्यप्रदेश के हर गांव में लगेंगे CCTV नए साल के मौके पर सीएम ने कहा कि अपराधों पर प्रभावी निगरानी एवं अपराधों की ट्रेसिंग के लिये अब गांवों के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें. इसके लिए उन्होंने जन सहयोग की बात भी कही, सीएम ने शहरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिये जिससे अपराधों और अपराधियों पर निगरानी कर उस पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।