logo

नीमच में बसों की हड़ताल हुई समाप्त कल से सड़को पर दौड़ेगी बसें

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ देशभर में ट्रक, डंपर और बस चालक सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, जिससे पेट्रोल, रसोई गैस की आपूर्ति बुरी तरह बाधित हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि नीमच जिले में कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के लगातार प्रयासों से, बस ऑपरेटरों ने मंगलवार शाम को अपनी हड़ताल वापस ले ली। बुधवार से नीमच जिले में सभी बसें संचालित होगी। मंगलवार को ज्ञापन के पश्चात सभी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर दिनेश जैन एसपी अमित तोलानी ने बैठक में चर्चा के दौरान बताया कि आपके द्वारा जो मांग ज्ञापन में रखी गई है हम शासन को अवगत कराएंगे और शासन केंद्र सरकार को अवगत कराया और यह नियम 1 अप्रैल से लागू होना इसीलिए सभी अपनी हड़ताल को समाप्त करें और शासन के कार्रवाई का इंतजार यदि कानून में बदलाव नहीं होता है तो आप फिर से हड़ताल कर सकते हैं संचालक चचंल बाहेती ने बताया कि नीमच कलेक्टर से चर्चा के बाद सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सहमति जताई और कहां की दो माह का समय सीमा दी जा रही है यदि फरवरी के अंतिम दिनांक तक कानून में संशोधन नहीं होता है तो 1 मार्च से सभी ड्राइवर अपनी हड़ताल फिर से शुरू करेंगे वही सभी संगठन के पदाधिकारी ड्राइवर से चर्चा कर हड़ताल समाप्त करने को लेकर चर्चा की जिसके बाद हड़ताल को समाप्त किया गया है! कलेक्टर एवं एसपी ने किया पेट्रोल, डीजल पंपों का निरीक्षण कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने मंगलवार को कलेक्टर एवं एसपी ने ई- अब्दु्ल रसूल एण्ड संस बराबरी नीमच, पोरवाल पेट्रोल पंप, फव्वारा चौक नीमच एवं बघाना के पेट्रोल पंप, आशा फ्यूल्स का भी आकस्मिक निरीक्षण कर, वहां पेट्रोल, डीजल भरवा रहे दो पहिया वाहन चालकों से चर्चा कर, पेट्रोल,डीजल की आपूर्ति एवं वितरण के बारे में जानकारी ली। पेट्रोल एवं डीजल की उपलब्धता एवं वितरण का लिया जायजा कलेक्टर, एसपी ने बताया, कि जिले में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति हो रही है। डीजल, पेट्रोल का पर्याप्त स्टॉक है। अतः आमजन अफवाहों पर ध्यान ना दे और अपने जरूरत के अनुसार ही पेट्रोल और डीजल खरीदें। पेट्रोल, डीजल का अनावश्यक संग्रह न करें। पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। ई अब्दुल रसूल पेट्रोल पंप संचालक ने बताया कि पेट्रोल के 15 हजार लीटर का टैंकर मंगलवार की शाम को ही पम्प पर अपलोड हुआ है। पम्पे पर पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल, डीजल का स्टॉक है। कलेक्टर ने पंप संचालक से कहा कि पेट्रोल, डीजल की निरंतर आपूर्ति में कोई समस्या नहीं है। पंप संचालक कंपनी से पेट्रोल, डीजल का टैंकर मंगवाएं। उन्हें कोई समस्या आए तो, कंट्रोल रूम या प्रशासन को अवगत करवाए।

Top