logo

नीमच जिले का युवक अफीम तस्करी करते हुए पिपलिया मंडी में धराया

मंदसौर। पिपलिया मंडी पुलिस ने बाइक सवार आरेपी को अफीम तस्करी करते गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस ने झारड़ा मुख्य मार्ग पुलिया के पास बालाजी मंदिर के निकट मनासा की ओर से आ रही बाइक (एमपी 44 एमसी 8926) को रोका, तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से बरामद बेग में पोलीथीन में भरी 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुइ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव अचलपुरा निवासी अर्जुन (32) पिता सुरेशचन्द्र मेघवाल होना बताई। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से अफीम व बाइक जब्त की। आरोपी अफीम कहां से लाया था कहां देने जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है। बने रहिए नीमच हलचल के साथ

Top