Neemuchhulchal रिपोर्टर (सत्यनारायण सुथार)✍️✍️ बावल की टिम बनी टूर्नामेंट की विजेता,जाट की टिम बनी उप विजेता ग्राम जाट मे पंचायत स्तरीय पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट के आयोजन टिम के प्रमुख दीपक शर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कुल 16 क्रिकेट टीमों ने भाग लिया था।पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक मैच निर्धारित 12 ओवर का रखा गया था।अंतिम दिवस फाईनल मैच में पहुंची बावल व जाट टीम के बीच बहुत ही रोमाचंक मुकाबला हुआ। जिसमें जाट की टिम ने कुल 69 रन बनाकर बावल की टिम को जित के लिए 70 रनो का लक्ष्य दिया।बावल की टीम के खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर जाट की टिम को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर जित का परचम लहराया। टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। फाइनल मैच में विजेता रही बावल की क्रिकेट टीम को ₹ 21 हजार की राशि का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।साथ ही उपविजेता रही ग्राम जाट की क्रिकेट टीम को भी ₹ 7 हजार की राशि नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई। विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार की राशि एवं ट्रॉफी शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य शंभूलाल सोलंकी के हाथो दी गई।साथ ही टूर्नामेंट की मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी भी बावल टीम के खिलाड़़ी विनोद बोहरा को प्रदान की गई। टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर आयोजक टीम के दीपक शर्मा ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।