Neemuchhulchal (दौलतराम मेघवाल की रिपोर्ट)✍️✍️ ग्राम पंचायत भगोरी तहसील रामपुरा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय भगोरी के छात्र जीवन पिता खेमराज धनगर ने मॉडल ईट बनाने वाली मशीन , इंस्पायर अवार्ड2022-23 प्रदर्शनी डाइट नीमच से राज्य स्तर के लिए चयन होने पर कलेक्टर महोदय दिनेश जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सीके शर्मा एवं डाइट प्राचार्य महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया एवं माध्यमिक विद्यालय भगोरी के प्राचार्य श्रीमती प्रीति सोनी, छात्र जीवन धनगर के मार्गदर्शक शिक्षक कैलाशचंद्र तायड प्राथमिक शिक्षक एवं समस्त स्टाफ(शिवरामजी भाटी ,मनीष साहू, राकेश सर, मदनलाल गरासिया) एवं ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गुर्जर ,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओंकारलाल धनगर एवं रमेशचंद्र शर्मा, गोपाल जी धनगर ,जेतराम जी धनगर , कारूलाल कच्छावा, देवरामजी गुर्जर, नागेश्वर गुर्जर ,राजू धनगर एवम समस्त ग्रामवासीयो ने छात्र जीवन धनगर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।