निम्बाहेड़ा 11 जनवरी, 2024 यहां पेच ऐरिया स्थित आंजना कम्पाउन्ड में गुरुवार को युवा उद्योगपति पूरण आंजना एवं यू. बी.आंजना ग्रुप कम्पनी स्टाॅफ के कर्मचारियों एवं मित्रगणों की उपस्थिति में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सुपुत्र ध्रुविन आंजना ने अपना 11 वां जन्मदिन मनाया ध्रुविन आंजना ने गुरूवार को यू.बी. आंजना ग्रुप के कर्मचारियों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया। युवा उद्योगपति पूरण आंजना सहित यूबी आंजना ग्रुप के समस्त कर्मचारियों एवम् मित्रगणों ने ध्रुविन आंजना का मिठाई से मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आंजना को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। *इस अवसर पर यू.बी.आंजना ग्रुप कम्पनी कर्मचारीगण, युवा कार्यकर्त्ता एवं मित्रगण उपस्थित थें।