नौरोजाबाद उमरिया जिले की नौरोजाबाद नगर परिषद ने अंततः इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मार ली है नौरोजाबाद नगर परिषद मध्यप्रदेश के उन पांच निकायों में शुमार हुई, जिन्होंने शासन के द्वारा दिए गए सभी टास्को का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से किया है स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मे नौरोजाबाद नगर परिषद, इंदौर, महू, बुधनी और अमरकंटक जैसे निकायों के बराबरी करने में कामयाब हुई , यह अपने आप में नगर परिषद नौरोजाबाद की बड़ी उपलब्धि है मध्यप्रदेश मे हुए स्वछता सर्वेक्षण 2023 मे नौरोजाबाद नगर परिषद को आज दिल्ली मे आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह मे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी के द्वारा नौरोजाबाद नगर परिषद को सम्मानित किया गया, इस दौरान नगर परिषद नौरोजाबाद की अध्य्क्ष कुशल सिँह, तत्कालीन मुख्य नगर परिषद अधिकारी किसन सिंह ठाकुर, वर्तमान नगर परिषद अधिकारी के के पांडे एवं स्वच्छता प्रभारी काली चरण महोबिया मौजूद रहे, नौरोजाबाद नगर परिषद के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के स्वच्छता सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण दिखाया गया,