(रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) ✍️✍️ नीमच-बगीचा नंबर 4 वार्ड क्रमांक 13 में आमजन की शिकायत अनुसार कई समय से जाम सिविर लाइन जिसका पानी वार्ड वासीयो के घरों के सामने फैलने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व समाजसेवी लोगों ने उक्त स्थान का जायजा कर तुरंत सिविर लाइन कर्मचारियों को बुलाकर तत्काल चौक सिविर लाइन की सफाई करवाई जाकर वार्ड के निवासियों को राहत प्रदान कराई गई ! इस अवसर पर समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू ) लालवानी, कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस हुसैन पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, नगर सचिव मोहम्मद शफीक कुरैशी, भाजपा नेता अशोक जोहरी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।