logo

पंचायती राज संयुक्त शासन सचिव जैन विधायक कृपलानी सहित जिला कलेक्टर ने ली योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी

Neemuchhulchal (रिपोर्टर सुरेश नायक) ✍️✍️ निम्बाहेड़ा देश में भारतीय संस्कृति एवं धर्म की रक्षा के साथ गरीब से गरीब पात्र आमजन को हर योजना का काम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। आज राजस्थान में भाजपा की सरकार आने के बाद पीएम उज्ज्वला योजना में पात्र लाभर्थियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलना आरम्भ हो गया है, साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 12 हजार रुपये की राशि भी शीघ्र मिलना आरभ हो जाएगा। यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की गारंटी है। उक्त विचार निम्बाहेड़ा विधायक एवं पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बुधवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के नरसिंहगढ़ एवं मरजीवी ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में ग्रामीणों एवं लाभर्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। नरसिंहगढ़ एवं मरजीवी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में बुधवार को पंचायतीराज विभाग के संयुक्त शासन सचिव रवि जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, एसडीएम रमेश सीरवी पुनाडिया, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत मंचासीन रहे। शिविर के आरम्भ में अतिथियों ने विधायक कृपलानी के साथ विभिन्न विभागों के काउंटरों पर जाकर उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं और अर्जित उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वितों एवं वंचित पात्र लोगों के आंकड़े अद्यतन रखने, योजनाओं की क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविरों के संबंध में दिए जा रहे निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें। राज्य में निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र एवं विधायक कृपलानी नम्बर एक पर- प्रभारी शासन सचिव जैन शिविर को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सचिव रवि जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। देश को सशक्त, स्वाभिमानी और स्वावलंबी बनाने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करते हुए प्रत्येक पात्र परिवार को योजनाओं से लाभान्वित करना हैं। प्रधानमंत्री की इसी भावना को लेकर राज्य में निकाली जा रही इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन एवं लाभर्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में निम्बाहेड़ा विधानसभा राज्य में नम्बर एक पर चल रही है, जिसके लिए विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में काम कर रही स्थानीय टीम बधाई की पात्र हैं। पंचायती राज विभाग के संयुक्त शासन सचिव एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य नोडल प्रभारी रवि जैन ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, ड्रोन से उर्वरक छिड़काव, पीएम विश्वकर्मा योजना, घर-घर जल कनेक्शन, प्राकृतिक खेती और स्वास्थ्य जांच सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की और इनका लाभ उठाने को प्रेरित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के नोडल प्रभारी एवं बीडीओ विशाल सिपा ने बताया कि शिविर के दौरान अतिथियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाएं।

Top