Neemuchhulchal रिपोर्टर (महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित निमंत्रण पत्र एवम पवित्र अक्षत सिंगोली नगर के वार्ड 12 एवं वार्ड न 13 में घर घर रामभक्तो द्वारा निमंत्रण दिए गये। वार्ड न 12 में निवासरत कार सेवक ओमप्रकाश स्वर्णकार एवम ओंकारलाल शर्मा के परिवार द्वारा व समस्त वार्ड वासियों ने अक्षत कलश का ऐतिहासिक भव्य स्वागत एवम पूजन किया। इसी क्रम में वार्ड न 13 के पार्षद श्री मति पारी बाई गोपाल लाल सुथार और इनके परिवार द्वारा अक्षत कलश पूजन स्वागत किया । कार्यक्रम का भव्य आयोजन के पश्चात नगर के श्री राम जानकी मंदिर पर सभी रामभक्तो द्वारा एवम वार्ड वासियों ने सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर ठाकुर जी को 51 किलो केसरिया दूध और लड्डू का भोग लगा प्रसाद वितरण किया।