logo

अक्षत कलश यात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत

(रिपोर्टर अनिल कुमार बेरागी) ✍️✍️ नीमच-भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम 22 जनवरी को अयोध्या में संपन्न होना है प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश भर में राम मय के साथ देशभर में अक्षत कलश शोभा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते श्री राम प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पूर्व रविवार 14 जनवरी को नया बाजार भोजू चौराहे पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा अक्षत कलश शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत ! इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, समाजसेवी चंद्र प्रकाश (मोमू) लालवानी, रमेश पगारिया, मनोहर केथवास, दुर्गेश (पार्षद), रमेश लखेरा, गोपाल सोनकर,अक्कू चाय ,बबलू यादव, रोहित जायसवार व अन्य सभी साथी गण उपस्थित हुए !!

Top