logo

फुटबॉल के मैत्री मैच में यू.बी.आंजना ग्रुप 5–3 से विजय

(रिपोर्टर जाकिर हुसैन) ✍️✍️ निंबाहेड़ा में यहां मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पेच एरिया स्थित गार्डन में फुटबॉल का एक मैत्री मैच यू.बी.आंजना ग्रुप vs चेतक इंटरप्राइजेज टीमों के मध्य आयोजित किया गया। जिसमें कंपनियों के स्टाफ कर्मचारीगण एवं मित्रों ने फुटबॉल मैच में भाग लिया। मैच से पूर्व जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण जी आंजना ने समस्त क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्र में सुख समृद्धि, खुशहाली की कामना की। यू.बी.आंजना ग्रुप की कप्तानी कम्पनी के डायरेक्टर पूरण जी आंजना ने की वहीं चेतक इंटरप्राइजेज की कप्तानी प्रवीण जी सकलेचा ने की। मैच के प्रारम्भ से ही दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने ज़ोरदार खेल प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी टीमों को विजय दिलाने के लिए भरसक प्रयास किए। मध्यांतर का खेल समाप्त होने तक यू.बी.आंजना ग्रुप ने कप्तान पूरण जी आंजना द्वारा किए गए दो बेहतरीन गोल की बदौलत 2–1 से बढ़त बनाकर मैच में विजय की और कदम बढ़ा लिए थे।मैच के दौरान चेतक इंटरप्राइजेज ने वापसी का प्रयास करते हुए 2 गोल और किए पर तब तक देर हो चुकी थी और यू.बी.आंजना ग्रुप ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए मैच को 5–3 से विजयी किया।कप्तान पूरण जी आंजना ने 4 गोल कर अपनी टीम को विजयी दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के दौरान दोनों टीमों की और से गोलकिपिंग सुरेश थापा और मुकेश सैन ने की।

Top