logo

भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर रतनगढ के नव निर्माण व जिर्णोद्धार का कार्य हुआ पूर्ण

Neemuchhulchal (रिपोर्टर निर्मल मूंदड़ा रतनगढ़)✍️✍️ शिखर कलश स्थापना एवं शिव परिवार स्थापना के साथ ही 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव का होगा भव्य आयोजन दिनांक 18 जनवरी गुरुवार से रामस्नेही संप्रदाय के प्रमुख संत दिग्विजयराम जी महाराज के मुखारविंद से होगी अमृत रूपी ज्ञान वर्ष अरावली की सूरम्य पहाड़ियो की तलहटी के बीच बसे रतनगढ़ की पावन पुण्य धरा पर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का जिर्णोद्धार व नवनिर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। अब भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर शिखर कलश एवं शिव परिवार की स्थापना के साथ ही 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।इस हेतु जहां कथा स्थल का भव्य पांडाल,मंदिर परिसर के बाहर यज्ञ वैदी पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो चुके है।वही रतनगढ़ सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में सर्व हिंदू समाज के हजारों भक्तों को निमंत्रण पत्र के माध्यम से श्रीमद्भागवत कथा में आमंत्रित किया गया है।इस संबंध में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री लक्ष्मीनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के सत्यनारायण,श्यामसुंदर, विकास कुमार मूंदड़ा ने बताया कि इस पुनित अवसर पर दिनांक 18 जनवरी गुरुवार से रतनगढ मे संगीतमय श्रीमद्भागवत महात्म एवं कथा का वाचन रामस्नेही संप्रदाय के परम पूज्य संत श्री रमताराम जी महाराज के शिष्य ओजस्वी व प्रखर वक्ता व्यास पीठ पर विराजित होकर संत श्री दिग्विजयराम जी महाराज (दर्शनाचार्य जी व एमए अंग्रेजी) रामद्वारा चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के मुखारविंद से प्रारंभ होगा।जिसमें दिनांक 18 जनवरी गुरुवार को प्रातः 9 बजे भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रतनगढ़ से बैंड बाजो व ढोल नगाड़ों के साथ सुमधुर भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तो की उपस्थिति मे विशाल कलश एवं शोभायात्रा प्रारंभ होगी। जो रतनगढ नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए कथा स्थल घाणावार तैलियो की बावड़ी पर पहुंच कर समाप्त होगी।कथा प्रवचन के दौरान 18 जनवरी गुरुवार को संत श्री द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का महात्म बताया जाएगा। दिनांक 19 जनवरी शुक्रवार को कपिल देव हूति संवाद,सति चरित्र एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन,सायं 7:30 बजे गरबा नृत्य का आयोजन होगा। दिनांक 20 जनवरी शनिवार को जड़- भरत संवाद, भगवान नरसिंह अवतार एवं प्रहलाद चरित्र का रोचक वर्णन, दिनांक 21 जनवरी रविवार को कथा प्रसंग के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग का सजीव रौचक चित्रण एवं सायं 7:30 बजे खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा।जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा अपनी सुमधुर वाणी से शानदार भजनों की प्रस्तुतिया देगें।दिनांक 22 जनवरी सोमवार को कथा प्रवचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओ,श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग दर्शन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। एवं सायं 7:30 बजे प्रसिद्ध भजन गायक द्वारिका मंत्री देवास द्वारा भजन संध्या मे सुमधुर भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 23 जनवरी मंगलवार को कथा प्रवचन के दौरान उद्धव चरित्र प्रसंग एवं रुक्मणी विवाह प्रसंग के साथ ही प्रातः10:30 बजे हल्दी उत्सव के आयोजन में श्री राधा कृष्ण म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। दिनांक 24 जनवरी बुधवार को कथा प्रवचन में महाराज श्री के मुखारविंद से सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित मोक्ष प्रसंग के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति होगी। इसके साथ ही सायं 7:30 बजे कथा वाचक ओमप्रकाश वैष्णव निलिया के मुखार विंद से भगवान श्री सत्यनारायण की संगीत मय कथा का वाचन होगा।एवं दिनांक 25 जनवरी गुरुवार को भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:39 बजे शिखर कलश की स्थापना एवं शिव परिवार स्थापना की जाएगी।एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा।कथा आयोजक श्री लक्ष्मीनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के सत्यनारायण, श्यामसुंदर,विकास कुमार मूंदड़ा ने रतनगढ़ नगर सहित आसपास क्षेत्र के सभी श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों से निवेदन किया है।कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भगवान श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर पर आयोजित धार्मिक उत्सव मे भाग लेकर धर्मलाभ लेवे एवं कथा श्रवण कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।

Top