Neemuchhulchal (निर्मल मूंदड़ा रतनगढ़ रिपोर्टर) ✍️✍️ ईलाज के खर्च के लिए आर्थिक मदद हेतु लगाई सरकार एवं आमजन से गुहार प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली के तेजमल (तेजा)सेन पिता मदनलाल सेन जो कि दिव्यांग है। एवं उसके एक हाथ की हथेली ही नहीं है। अपनी माताजी के स्वर्गवास के बाद से ही बेंगू राजस्थान मे अपनी बहिन के यहां पय रह रहा था। लेकिन कुछ दिनों पूर्व उक्त युवक को किसी किसी गंभीर बिमारी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। अचानक जिसके चलते तेजमल सेन गंभीर बिमारी से पीड़ित होकर पूरी तरह से बेसुध हो गये हैं।एवं वर्तमान मे इनका ईलाज कोटा राजस्थान मे डॉक्टर मामराज के यहां चल रहा है।इनकी बहिन की भी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के चलते इनकी गरीबी हालात को देखते हुए बेंगू के समाजसेवीयो एवं दानदाताओं के जनसहयोग से किसी तरह से 90 हजार रुपये इकठ्ठे कर इनका आपरेशन करा दिया गया है।एवं अभी भी तेजमल सैन आई.सी.यू.में भर्ती है। जहां वह जिंदगी और मौत के बिच जंग लड़ रहे है।इनके आपरेशन का कुल खर्च 1 लाख 35 हजार बताया गया है।साथ ही बेड,दवाई, इंजेक्शन आदि का प्रतिदिन का खर्च लगभग 5 हजार रूपये आ रहा है।युवक का आयुष्मान कार्ड भी नही बना हुआ है। जिसे बनाने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान मे इनके ईलाज के लिए रूपयो की बहुत अधिक आवश्यकता होने से आप अपनी इच्छा अनुरूप आर्थिक सहयोग करे जिससे उनका जीवन बचाया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए शिवजी वेष्णव बेंगू 9828131104, प्रविण सेन (फावणा) 9166541400, खाता नम्बर फोन पे-9414730861 कैलाश जी छीपा बेगू से सम्पर्क कर जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे दिव्यांग युवक तेजा सेन को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करे।