Neemuchhulchal (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी)✍️✍️ स्वच्छता अभियान का श्री गणेश हुआ. जावद में आज एसडीएम ने स्वच्छताअभियान का श्री गणेश कियाआज प्रात, जावद स्थित धान मंडी में पहुंचकर श्री गणेश मंदिर से शुरुआत की करीब 10:30 बजे एसडीम महोदय एवं नगर पालिका के साथ पहुंचे और कुछ स्थानीय लोग उसे अभियान के लिए साथ चले एसडीएम ने पुजारी से उस मंदिर की संबंधित ऐतिहासिक जानकारी ली यह मंदिर करीबन 400 से 500 वर्ष के बीच का बना हुआ है यह जानकारी पुजारी से एसडीएम जावद को मिली जानकारी के अनुसार एसडीम से आज की दिनचर्या के लिए जानकारी ली उन्होंने बताया कि संपूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है जो कि देश में 22 जनवरी अयोध्या में भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का उद्घाटन हो रहा है उसी के अंतर्गत संपूर्ण देश में इस प्रकार का अभियान चल रहा है जिससे स्वच्छता अभियान को बल मिलता है यह जानकारी हमारे विशेष संवाददाता अनिल कुमार बैरागी को एसडीएम महोदय ने दी इसके बाद जावद में अन्य जगह भी स्वच्छता अभियान चलाकर एसडीम महोदय संपूर्ण जावद तहसील में इस अभियान को जारी रखने के लिए प्रयास रहता है