भोपाल/ इंदौर । एक इंसान अपने स्वार्थ लालच के लिए अपनी मर्यादा को छोड़कर और तोड़कर इतना नीचे गिर जाता है जिसकी कल्पना करने से ही सिरहन उड़ती है ऐसे ही एक घटना मध्य प्रदेश की आर्थिक शहर और मिनी मुंबई के नाम से विख्यात इंदौर में सामने आया है। जब एक युवक ने अपनी नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए अपनी पत्नी को अपने बॉस और अपने दोस्त के संग हमबिस्तर होने के लिए दबाव ही नहीं बनाया वरण मारपीट तक भी कृपा ने परेशान होकर अपने हाथ की नसें काट कर आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी। लेकिन इसके बाद भी पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अपनी जिद पर अड़ा रहा कर महिला ने पीहर पक्ष से सहयोग लेकर पुलिस की शरण में। इस मामले को वाइफ स्वैपिंग भी कहा जाता है । घटना इंदौर के नंदा नगर में रहने वाली पीड़ित महिला की है जिसकी शादी 2003 में महाराष्ट्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। युवक महाराष्ट्र के बड़े कपड़े शोरूम में सेल्समैन की जॉब करता है। जॉब में प्रमोशन पाने के लिए लगातार पत्नी पर दोस्त और शोरूम संचालक के साथ सेक्स करने के लिए दबाव बनाता रहा। पीड़ित महिला ने सब करने से इनकार किया तो महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इन सब हरकतों से तंग आकर महिला ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी। कई दिनों तक महाराष्ट्र के निजी अस्पताल में भर्ती रही इसके बावजूद भी पति जब अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो इंदौर में अपने मायके आकर माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पूरे मामले में जिला कोर्ट ने जांच समिति का गठन किया था जिसमें महिला बाल विकास विभाग ने पूरे मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट में महिला के साथ लैंगिक हिंसा, घरेलू हिंसा का खुलासा हुआ। जिला कोर्ट ने पूरे मामले में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को आदेश जारी किया है।