Neemuchhulchal (रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़)✍️✍️ सिंगोली:-22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर सिंगोली नगर के वार्ड पार्षद पारीबाई गोपाल सुतार ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए पुरे वार्ड को दुल्हन की तरह सजाया है। पुरे वार्ड की साफ-सफाई के साथ साथ शानदार लाईट डेकोरेशन कराया ओर झंडे बेनर पोस्टर से पुरे वार्ड को दुल्हन की तरह सजाया है जिसकी पुरे नगर सहित क्षैत्र मे चर्चा हो रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिदी गोपाल सुतार ने बताया की हमारा सौभाग्य है जो हमे ये दीन देखने को मिल रहा है अन्यथा हमारी कई पीढियां राम मंदिर को लेकर खप गई हम सौभाग्य शाली हे जो हमे भगवान श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या मे भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया और दिनांक 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर मे विराजमान होगे ओर हम इस शुभ अवसर के प्रत्यक्षदर्शी होगे। गोपाल सुतार ने बताया की हमने हमारे वार्ड क्रमांक 13 मे स्थित राम जानकी मंदिर को ही अयोध्या धाम मानकर मंदिर पर जोरदार सजावट की गई तथा दिनांक 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय भव्य महोत्सव हमारे वार्ड मे मनाया जाऐगा।