logo

नगर में लोगो को चढ़ा राम नाम का नशा अयोध्या की तर्ज पर हुई नगर की सजावट

Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ नगर में लोगो को चढ़ा राम नाम का नशा अयोध्या की तर्ज पर हुई नगर की सजावट 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर रामपुरा नगर के युवा वर्ग ने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए । पुरे नगर में में भगवा पताकाये साफ-सफाई के साथ साथ शानदार लाईट डेकोरेशन कराया ओर झंडे बेनर पोस्टर से पुरे नगर को राम नाम के रंग में रंगकर अयोध्या की तरह सजाया है जिसकी पुरे नगर सहित क्षैत्र मे चर्चा हो रही है। इसके साथ सुबह प्रभातफेरी के माद्यम से नगर के लोगो को जाग्रत किया जा रहा हे जिसमे सेकड़ो की संख्या में बच्चे बूढ़े युवा मताये बहिने का हुजूम प्रभातफेरी में सम्मिलित होकर रामधुन पर थिरकते नजर आ रहे हे नगर के युवा बताते हे की हमारा सौभाग्य है जो हमे ये दीन देखने को मिल रहा है अन्यथा हमारी कई पीढियां राम मंदिर को लेकर खप गई हम सौभाग्य शाली हे जो हमे भगवान श्री राम के जन्म स्थान अयोध्या मे भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया और दिनांक 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर मे विराजमान होगे ओर हम इस शुभ अवसर के प्रत्यक्षदर्शी होगे। नगर के युवा वर्ग ने बताया की हमने हमारे नगर के जगदीश मंदिर को ही अयोध्या धाम मानकर मंदिर पर जोरदार सजावट की गई तथा दिनांक 21 और 22 जनवरी को दो दिवसीय भव्य महोत्सव नगर में मनाया जायेगा इस अवसर पर नगर के हर मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया जा रहा हे दिनाक 22 को नगर के लालबाग मैदान में शाम को भव्य आतिशबाजी की जाएगी एवं दीपो से सजाकर लालबाग में प्रभु राम का दिव्य दरबार सजाया जायेगा इस दौरान नगर सहयोग से पुरे नगर का सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जायेगा

Top