Neemuchhulchal (रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) ✍️✍️ नीमच-कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वाले डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाए जाने वाला विवादित बयान धर्म, राष्ट् व सनंतन धर्म के प्रति एक उग्र बयान होकर देश की एकता और अखंडता को भ्रमित करने वाला बयान है इनके द्वारा राजनीतिक आड़ में देश के शांति नुमा वातावरण में को खराब करने वाले बयान जिसने पूरे सनातन धर्म व हिंदू लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया हे साथ ही सनातन धर्म को डेंगू,मलेरिया,कोरोना की तरह बताकर सनातन धर्म का अपमान करने के साथ-साथ हिंदू राष्ट्र के विपरीत भावना प्रेरित कर सिद्ध किया है कि वह हिंदुस्तान में सनातन धर्म के विरोधी होकर किसी अन्य देश व अन्य धर्मो को बढ़ावा देने के समान का कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा इस तरह का विवादित बयान भी उस दौर में दिया गया है जब राम जन्मभूमि अयोध्या में श्री भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और ऐसे विवादों में घिरे विवादित बयान देने व सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले डीएमके नेता उदयनिधि पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए ताकि देश व सनातन धर्म के प्रति अन्य कोई व्यक्ति इस तरह के विवादित बयान देकर देश की शांति, चेन,अमन को खराब करने की चेष्टा ना कर सके