Neemuchhulchal (रिपोर्टर मुकेश राठौर) ✍️✍️ रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीप बैसला संकुल/जनशिक्षा केंद्र शा.उ.मा.वी.बेसला में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसका उद्घाटन बैसला जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीलाल मीणा एवं गांव के युवा सरपंच प्रतिनिधि अमर रावत ने किया विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में बैसला विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 विद्यालय से प्रत्येक विद्यालय द्वारा 6 उत्कृस्ट विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शन में प्रदर्शित किया है इस वार्षिक आयोजन में विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवी लाल मीणा एवं सरपंच प्रतिनिधि अमर रावत ने विद्यार्थियों के बने मॉडल एवं उनकी प्रतिभा को सराहाना की जनपद सदस्य प्रतिनिधि देवीलाल मीणा ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोच रखे और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाए बच्चों को प्रेरित करते हुए सरपंच प्रतिनिधि अमर रावत ने कहा आज इनोवेशन का जमाना है नवाचार को हर क्षेत्र बड़ावा मिल रहा है इससे अच्छे परिणाम भी सामने आएंगे संकुल प्राचार्य कैलाश दायमा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत है यह बच्चे आने वाले भविष्य की धरोहर है और बच्चों को उनके स्वरुचि के अनुसार अभिभावकों द्वारा उन्हें आगे बढ़ने पर उनका उत्साहवर्धन करना चाहिए ,, कार्यक्रम में ,कुल 72 मॉडल की प्रदर्शनीय हुई,,निर्णायक समिति द्वारा , माध्यमिक वर्ग से 6 मॉडल एवं उ.मा.वी. से 3 मॉडल का चयन किया गया,,,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री दयाल राठौड़ द्वारा किया गया,एवं आभार श्री बीरधीलाल मीणा द्वारा किया गया,,, इस अवसर पर सभी ग्रामीण ग्रामवासी एवं संकुल/जनशिक्षा केंद्र शा.उ.मा.वी.बेसला के अंतर्गत आने वाले सभी 12 विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित विद्यालय शिक्षण स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे