logo

अयोध्या मे श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मे जाट मे महिलाओं ने मंदिरों पर किए भजन कीर्तन

Neemuchhulchal (रिपोर्टर सत्यनारायण सुथार)✍️✍️ मंदिर प्रांगण में मेहंदी और हल्दी की रस्म पूरी कर गाये मंगल गीत जाट अयोध्या में होने जा रहे प्रभु श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश प्रदेश हर तरफ एक अलग ही उत्साह का वातावरण देखा जा रहा हैl इस उत्सव के तहत ग्राम जाट में महिला मंडल द्वारा श्री चारभुजा नाथ बड़े मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गयाl जहां पर सर्वप्रथम गर्भगृह में विराजमान श्री चारभुजा नाथ का पूजारी जी द्वारा विशेष साज श्रृंगार किया गया।व युवतियों द्वारा मंदिर में फूलों की पंखुड़ियां से भगवान श्री राम नाम की आकर्षक रंगोली बनाई गई। व श्री राम के बाल स्वरूप का श्रृंगार कर रामलला को मेहंदी और हल्दी के ऊबटन की सभी रस्में पूरी की गई।महिलाओं ने ढोलक व मंजीरे की थाप पर मंगल गीत गाए।उसके बाद सभी महिलाओं ने श्री राम के बाल स्वरूप को पवित्र जल से स्नान करवा कर नवीन वस्त्र पहनाए।सभी कार्यक्रमों के बाद मंदिर पर महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।

Top